सीवान में कमाई का झगड़ा, पैसे नहीं देने पर युवक पर तेजाब फेंक कर फरार हुई महिला

सीवान नगर थाना क्षेत्र के सिसवन ढाला के पास एक युवक द्वारा कमाए गए पैसे नहीं देने पर एक महिला ने युवक के चेहरे पर तेजाब फेंककर उसे घायल कर दिया.

By Anand Shekhar | April 28, 2024 5:35 PM

Acid Attack: सीवान के नगर थाना क्षेत्र के सिसवन ढाला इलाके में शनिवार शाम को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां एक युवक पर कथित रूप से कमाई के पैसों को लेकर विवाद के बाद एक महिला द्वारा तेजाब फेंक दिया गया. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. रविवार की सुबह परिवार वालों ने युवक को जख्मी हालत में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीब नगर मंदिर के समीप से बरामद कर उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

गांव जाने के दौरान महिला ने तेजाब से किया हमला

जखमी युवक की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर निवासी बलिस्टर यादव के बेटे अनिल यादव के रूप में हुई है. घटना के संबंध में जख्मी युवक ने बताया कि सिसवन ढाला के समीप वह एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चलता है तथा वही पास ही के किराया पर कमरा लेकर रहता है. उसने बताया की शनिवार को जब वह काम करके अपने गांव जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में मस्जिद के पास एक अज्ञात महिला ने उस पर तेजाब फेंक दिया. तेजाब से झुलसने के बाद अनिल जख्मी हो गया और बेहोशी की हालत में टेढ़ी घाट पुल के समीप पहुंचा तथा पंचायत भवन में सो गया.

परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती

रविवार की सुबह उठने के बाद अनिल किसी तर अपने गांव की तरफ चल चल पड़ा. लेकिन हबीब नगर मंदिर के पास उसकी तबीयत बिगड़ने से वह फिर से बेहोश हो गया और सड़क पर गिर पड़ा. वहां से गुजरने वाले लोगों ने उसे देखा और परिजनों को सूचना दी. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और अनिल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

कई दिनों से पैसे मांग रही थी महिला

जख्मी हालत में अनिल ने आरोप लगाते हुए बताया कि सिसवन ढाला के समीप जहां किराए के कमरे में रहता है वहीं बगल में सराय थाने के उखई गांव की एक महिला रहती है. वह कई दिनों से हमसे मेरे कमाई का पैसे की मांग कर रही थी. कमाई के पैसे नहीं देने पर महिला ने तेजाब फेंक कर जख्मी कर दिया. जख्मी युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

Also Read : बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे मंदिर से लाखों की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद, जांच में जुटी पुलिस

Next Article

Exit mobile version