करेंट लगने से आने से युवक की मौत

थाना क्षेत्र के अकोल्ही निवासी शशि सिंह कुशवाहा की मौत रविवार को बिजली के हाइटेंशन तार के संपर्क में आने से में आने हो गयी. पानी देने वाले मोटर को ठीक करने के दौरान युवक बिजली के नंगे तार के संपर्क में आ गया. परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये. जहां युवक की मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार परिजनों ने कर दिया.

By DEEPAK MISHRA | April 20, 2025 9:57 PM

प्रतिनिधि जीरादेई, थाना क्षेत्र के अकोल्ही निवासी शशि सिंह कुशवाहा की मौत रविवार को बिजली के हाइटेंशन तार के संपर्क में आने से में आने हो गयी. पानी देने वाले मोटर को ठीक करने के दौरान युवक बिजली के नंगे तार के संपर्क में आ गया. परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये. जहां युवक की मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार परिजनों ने कर दिया. मालूम हो कि शशि सिंह कुशवाहा यूपी के देवरिया में परिवहन विभाग में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत था. शशि सिंह कुशवाहा के पिताजी का पहले ही निधन हो चुका है. इस घटना से गांव में शोक की लहर है. युवक के निधन पर अकोल्ही पंचयात के सरपंच बालेश्वर राम, पूर्व मुखिया हरेंद्र सिंह, जनसुराज के जिला प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह, अकोल्ही पंचायत के मुखिया मनोज कुमार, बीडीसी दशरथ खरवार, अकोल्ही पैक्स अध्यक्ष सुदामा सिंह, अजित सिंह, मनन यादव, बसंत सिंह, निर्भय सिंह, अंगद प्रसाद , मुन्नी पांडेय, वार्ड अवधेश सिंह, रवि सिंह, हरेंद्र यादव, राकेश यादव, रविंद्र सिंह सहित कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है