जर्नलिस्ट हत्याकांड : लड्डन मियां और सोनू को रखने से सीवान जेल ने किया इनकार

सीवान : बिहार के सीवान जेल प्रशासन ने पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के आरोपितों को अपने यहां रखने से इनकार कर दिया है. सीवान जेल प्रशासन के इस फैसले से प्रशासनिक महकमा सकते में हैं. बताया जा रहा है कि पत्रकार हत्याकांड में सुनवाई के लिए पुलिस सोमवार को मुख्य आरोपित लड्डन मियां और सोनू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 12:37 PM

सीवान : बिहार के सीवान जेल प्रशासन ने पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के आरोपितों को अपने यहां रखने से इनकार कर दिया है. सीवान जेल प्रशासन के इस फैसले से प्रशासनिक महकमा सकते में हैं. बताया जा रहा है कि पत्रकार हत्याकांड में सुनवाई के लिए पुलिस सोमवार को मुख्य आरोपित लड्डन मियां और सोनू गुप्ता को कोर्ट लायी थी. उसके बाद सीवान जेल प्रशासन द्वारा इनकार करने पर दोनों को अभी सीवान नगर थाने के हाजत में रखा गया है.

इससे पूर्व मुजफ्फरपुर जेल से लड्डन मियां और सोनू गुप्ता को सीवान जेल भेजा गया था. कोर्ट में पेशी के बाद जब दोनों कैदियों को सीवान जेल में रखने की बात हुई तो सीवान जेल के अधीक्षक विधु भारद्वाज ने दोनों आरोपितों को जेल में रखने से साफ मना कर दिया. जानकारी के मुताबिक लड्डन मियां और सोनू गुप्ता द्वारा पहले भी कई बार जेल मैनुअल का उल्लंघन किया गया है, जिसकी वजह से उन्हें गया जेल भेजा गया था. गया से बाद में उन्हें मुजफ्फरपुर जेल भेजा गया था. लड्डन मियां राजदेव रंजन हत्याकांड में मुख्य आरोपी है.