Bihar Teacher: हेडमास्टर समेत 242 शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार! DEO के एक्शन से मचा हड़कंप

Bihar Teacher: बिहार के सिवान जिले में 242 शिक्षकों पर शिक्षा विभाग सख्त है. सभी शिक्षकों के खिलाफ ऑनलाइन हाजिरी न बनाने का आरोप है. स्पष्टीकरण मांगा गया है. सैलरी कटौती की भी बात कही गई है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | April 12, 2025 12:14 PM

Bihar Teacher: बिहार में शिक्षा विभाग अलर्ट मोड पर है. शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर बनाने के प्रयास में जुटा विभाग लगातार फर्जीवाड़ों के खिलाफ एक्शन ले रहा है. नया मामला सिवान से सामने आया है, जहां ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर समय से ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनाने के मामले में डीईओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के अलग-अलग स्कूलों में पोस्टेड प्रधानाध्यापक सहित 242 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही सभी को 24 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश भी दिया है.

242 शिक्षकों ने नहीं बनाई हाजिरी

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि शुक्रवार को विद्यालय खुलने के बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों को सुबह सात बजे तक हर हाल में ई-शिक्षा कोष पर ऑनलाइन हाजिरी बना लेनी है. लेकिन, जांच में पाया गया कि जिले के अलग-अलग विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक सहित 242 शिक्षकों ने विभागीय निर्देश का पालन नहीं किया है और अपनी हाजिरी ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर नहीं बनाई थी.

जवाब दें, नहीं तो कटेगा वेतन

समय से हाजिरी नहीं बनाने को लेकर सिवान डीईओ ने सभी 242 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही 24 घंटे के भीतर जवाब देने का निर्देश भी दिया है. साथ ही डीईओ ने कहा है कि सकारात्मक जवाब नहीं देने की स्थिति में उस दिन का वेतन ‘नो वर्क नो पे’ के आधार पर कटौती कर लिया जाएगा.

ALSO READ: Bihar Teacher: बिहार के 21 शिक्षकों पर गिरी गाज, फर्जी तरीके से नौकरी लेने का आरोप, देखें लिस्ट