सीवान : जेल में बंद कैफ ने श्याम बाबू की हत्या की रची थी साजिश

सीवान : नगर थाने के रामराज्य मोड़ के पास 15 मई को रालोसपा नेता के भाई व व्यवसायी जावेद उर्फ श्याम बाबू की हत्या की साजिश का खुलासा शुक्रवार को हुआ. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि मो कैफ ने सीवान जेल से जावेद की हत्या की साजिश रची थी.... उन्होंने बताया कि मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 8:10 AM

सीवान : नगर थाने के रामराज्य मोड़ के पास 15 मई को रालोसपा नेता के भाई व व्यवसायी जावेद उर्फ श्याम बाबू की हत्या की साजिश का खुलासा शुक्रवार को हुआ. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि मो कैफ ने सीवान जेल से जावेद की हत्या की साजिश रची थी.

उन्होंने बताया कि मो शहाबुद्दीन के करीबी युसुफ हत्याकांड सहित कई मामलों में श्याम बाबू गवाह था. जेल में साथ बंद हरीश पासवान की मदद से मो कैफ ने तीन लाख की सुपारी बलिया के तीन अपराधियों को दी. घटना से पहले रामनगर मोहल्ले में बलिया के सोनू यादव, सतन यादव समेत तीन अपराधियों ने शरण ली थी. मो कैफ के चाचा मिस्टर मियां ने तीनों अपराधियों को तीन लाख रुपये दिये. इसके बाद हत्या कर दी गयी.