सीवान : पुलिस केंद्र के आवास में मुंगेर निवासी महिला सिपाही ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

सीवान : मुफस्सिल थाने के पुलिस केंद्र के सरकारी आवास में एक महिला सिपाही ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या की घटना करीब दो दिन पहले की बतायी जा रही है. शनिवार की सुबह जब कमरे से बदबू आनी शुरू हुई, तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2019 5:17 PM

सीवान : मुफस्सिल थाने के पुलिस केंद्र के सरकारी आवास में एक महिला सिपाही ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या की घटना करीब दो दिन पहले की बतायी जा रही है. शनिवार की सुबह जब कमरे से बदबू आनी शुरू हुई, तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा पुलिस केंद्र पहुंचे तथा अंदर से बंद महिला सिपाही के कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. दरवाजा तोड़ने के बाद पुलिस अधीक्षक देखा कि पंखे के सहारे गले में दुपट्टा लगाकर महिला सिपाही ने आत्महत्या कर ली है. उसके बाद एसपी ने एफएसएल की टीम जांच के लिए बुलाया गया.

मृतक महिला सिपाही का नाम स्नेहा कुमारी है. वह मुंगेर जिले की रहनेवाली थी. स्नेहा के साथ ड्यूटी करनेवाली महिला सिपाही चांदनी कुमारी ने बताया कि वह स्नेहा के साथ कोर्ट ड्यूटी करती थी. बुधवार को ड्यूटी करने के बाद स्नेहा ने दो दिन का आवश्यक अवकाश ले लिया. उसने बताया कि आज शनिवार को उसको कोर्ट ड्यूटी जाना था. लेकिन, सुबह 7:00 बजे जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंची, तो उसके मोबाइल पर फोन किया. फोन नहीं उठने पर चांदनी ने पड़ोस की एक महिला सिपाही से पता करने को कहा. पड़ोस की महिला सिपाही जब स्नेहा की तीसरी मंजिल के आवास पर गयी, तो कमरे से बदबू आ रही थी. उसके बाद उसने घटना की जानकारी अपने वरीय पदाधिकारी को दी. महिला सिपाही के आवास के बाहर महिला थानाध्यक्ष मंजू सिंह तथा मुफस्सिल थाने के पुलिस पदाधिकारी शाहिद खान सशस्त्र जवानों के साथ तैनात थे. पुलिस उपाधीक्षक विपिन नारायण शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला सिपाही ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है. जांच के लिए एफएसएल की टीम बुलायी गयी है. एफएसएल की टीम आने के बाद ही शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.