रेलवे स्टेशन पर लाखों रुपये खर्च, नतीजा सिफर, चार दिनों से खराब है डिसप्ले

सीवान : रेलवे स्टेशन पर लाखों रुपये खर्च कर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जगह-जगह फाइव लाइन डिसप्ले व कोच गार्डंस डिसप्ले लगाये गये हैं. इससे आने-जाने वाली ट्रेन के विवरण व प्लेटफाॅर्म की जानकारी यात्रियों को मिलती है. बताते चलें कि सोमवार से जंक्शन पर विभिन्न जगहों पर लगा फाइव लाइन डिसप्ले […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 18, 2019 7:11 AM

सीवान : रेलवे स्टेशन पर लाखों रुपये खर्च कर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जगह-जगह फाइव लाइन डिसप्ले व कोच गार्डंस डिसप्ले लगाये गये हैं. इससे आने-जाने वाली ट्रेन के विवरण व प्लेटफाॅर्म की जानकारी यात्रियों को मिलती है.

बताते चलें कि सोमवार से जंक्शन पर विभिन्न जगहों पर लगा फाइव लाइन डिसप्ले खराब है. चार दिन हो जाने के बाद भी रेलवे अधिकारियों इसे ठीक नहीं करा रहे हैं. वहीं प्लेटफाॅर्म पर लगा कोच गार्डंस डिसप्ले भी खराब है.
ट्रेन आने के बाद लोगों में हड़कंप मच जा रही है कि कौन-सी बोगी किस जगह पर लगेगी. बुधवार को आम्रपाली एक्सप्रेस आने के बाद यात्री इधर-उधर भागने लगे. रेलवे अधिकारियों की मानें तो डिसप्ले सबंधित शिकायत टीसीआइ से की गयी है. इसे जल्द से जल्द ठीक करा लिया जायेगा.
आधा दर्जन ट्रेनें पहुंचीं लेट
बुधवार को सीवान जंक्शन पर आधा दर्जन से अधिक ट्रेन खराब मौसम के कारण लेट पहुंची. इन ट्रेनों में न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 18 घंटा, आम्रपाली एक्सप्रेस 2:30 घंटा, दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 9 घंटा, डाउन में वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस 4 घंटा, आम्रपाली एक्सप्रेस 4:30 घंटा, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 3 घंटा और लिच्छवी एक्सप्रेस 2 घंटे लेट पहुंची. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version