पत्नी का अन्य युवकों के साथ वायरल तस्वीर देख पति ने तोड़ा रिश्ता

सीवान:बिहारकेसीवान में जीबी नगर थाना क्षेत्र के गौर रौजा गांव में अपने मायके में रह रही एक विवाहिता के मोबाइल से फोटो अपलोड कर एक युवक ने अन्य युवकों के साथ लगा कर उसे नेट पर वायरल कर दिया. जिसके चलते विवाहिता का जीवन तबाह हो गया है. वायरल फोटो देख उसका पति उस पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2019 4:59 PM

सीवान:बिहारकेसीवान में जीबी नगर थाना क्षेत्र के गौर रौजा गांव में अपने मायके में रह रही एक विवाहिता के मोबाइल से फोटो अपलोड कर एक युवक ने अन्य युवकों के साथ लगा कर उसे नेट पर वायरल कर दिया. जिसके चलते विवाहिता का जीवन तबाह हो गया है. वायरल फोटो देख उसका पति उस पर संदेह करने लगा और अंत में उसकी शादी टूट गयी.

इस संबंध में पीड़िता ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद संख्या 287/2019 दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी है. उसने 28 वर्षीय युवक रेयाज अली को अभियुक्त बनाते हुए आरोप लगाया है कि जनवरी 2017 में मेरे मोबाइल से फोटो खींच कर नेट पर अपलोड कर दिया. इसको लेकर मेरी शादी टूट गयी है. जिससे युवती मायके में अपने एक बच्चे के साथ पिता के घर रह रही है.