अपराधियों ने मुखिया पति को मारी गोली

सीवान : जिले के एमएच नगर थाने व उसरी बुजुर्ग पंचायत की मुखिया पायल देवी के पति छोटे लाल साह को शुक्रवार की करीब नौ बजे अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. मुखिया पति को अपराधियों ने उनके सीने में गोली मारी है. घायल अवस्था में परिजनों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2018 11:07 PM

सीवान : जिले के एमएच नगर थाने व उसरी बुजुर्ग पंचायत की मुखिया पायल देवी के पति छोटे लाल साह को शुक्रवार की करीब नौ बजे अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. मुखिया पति को अपराधियों ने उनके सीने में गोली मारी है. घायल अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां, हालत चिंताजनक होने के कारण डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया.

बताया जा रहा है कि घटना के समय मुखिया पति छोटे लाल साह अपने दरवाजे पर थे. तभी अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे वह घायल हो गये. जानकार के मुताबिक पिछले सप्ताह उसरी बुजुर्ग में हुई फायरिंग व पत्थरबाजी में मुखिया पति नामजद थे. उस फायरिंग में दो लोग घायल हुए थे. घटना के पश्चात पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.