बेला में युवक की चाकू घोंपकर हत्या
थाना क्षेत्र के जानकी नगर गांव में शुक्रवार की रात मामूली विवाद में एक युवक को चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी.
बेला(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के जानकी नगर गांव में शुक्रवार की रात मामूली विवाद में एक युवक को चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान गांव के स्व विंदेश्वर मंडल के पुत्र रामवीर मंडल (25) के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अचल अनुराग के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. वहीं, पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है. मृतक की पत्नी खुशबू देवी के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही रूपेश मंडल पिता दुखा मंडल, पुत्र लकी कुमार, सागर कुमार एवं कांति देवी के पुत्र आदित्य कुमार को आरोपित किया है. वहीं, हत्या में शामिल चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मृतका की पत्नी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि मेरा भांजा मौसम कुमार लकड़ी काट रहा था. उसी दौरान लकी कुमार उससे बहस करने लगा और मारपीट करने लगा. जिस पर मेरे पति बचाने गये तो सभी आरोपितों ने घेर लिया. लकी कुमार ने पेट में चाकू घोंपकर बुरी तरह घायल कर दिया. स्थानीय लोग इलाज के लिए नरंगा बाजार स्थित निजी क्लीनिक में ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मृतक लुधियाना में सिलाई मशीन का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक को दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. पत्नी और मां का रो-रो कर बुरा हाल है. उसके सामने रोजी-रोटी की समस्या है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
