सड़क किनारे खड़ी स्कूली बस से टकराकर बाइक सवार युवक लहूलुहान

थाना क्षेत्र के परसौनी-सीतामढ़ी मुख्य मार्ग एनएच 227 स्थित मुसहर टोल के समीप मंगलवार की शाम पूर्व से सड़क किनारे खड़ी स्कूल बस में बाइक सवार युवक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 9:34 PM

परसौनी. थाना क्षेत्र के परसौनी-सीतामढ़ी मुख्य मार्ग एनएच 227 स्थित मुसहर टोल के समीप मंगलवार की शाम पूर्व से सड़क किनारे खड़ी स्कूल बस में बाइक सवार युवक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. इसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से लहूलुहान हो गया. स्थानीय लोगों व एम्बुलेंस के माध्यम से आनन फानन में ज़ख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर युवक की हालत की नाजुक देखते हुए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी युवक की पहचान मदनपुर पंचायत के ढांगर गांव वार्ड नंबर दो निवासी चेतनारायण महतो उर्फ मकई महतो के 40 वर्षीय पुत्र चुल्हाई महतो के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय दलबल के साथ पहुंचकर छानबीन किया. साथ ही दुर्घनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस मुसहर टोल के समीप पूर्व से खड़ी थी. इसी बीच अचानक परसौनी के ओर तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार युवक ने बस के पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. गनीमत रही कि युवक की जान नही गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाने लाया गया है. बस चालक फरार है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है