मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से जुड़कर आर्थिक सहायता पाकर घर- घर की महिलाएं बनेंगी उद्यमी
पूरे बिहार की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया गया.
शिवहर: डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में रविवार को स्थानीय गांधी नगर भवन में सीएम संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार द्वारा शिवहर जिला सहित पूरे बिहार की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया गया.डीएम ने कहा कि इस योजना का मकसद हर परिवार की कम से कम एक महिला को उद्यमी के रूप में स्थापित करना है.इसके तहत महिलाओं को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता दी जायेगी.उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत जीविका के माध्यम से लागू किया जा रहा है.जो बिना किसी शुल्क के इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं तथा जीविका दीदी के प्रोडक्ट को बेचने के लिए जीविका हाट की भी व्यवस्था कराई जा रही है.वही सामाजिक विकास के राज्य परियोजना प्रबंधक नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत सभी महिलाओं को रोज़गार के लिए दस हज़ार रुपए की प्रथम किस्त दी जाएगी.जो महिलाओं के रोज़गार की स्थिति को देखते हुए कुल दो लाख दस हज़ार रुपए तक की राशि हस्तांतरित की जा सकती है.कहा कि जीविका दीदी के अलावा अन्य महिलाएं भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं.इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को समूह में जुड़ना आवश्यक होगा.कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के साथ- साथ शहरी क्षेत्र की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा.जो जिले के सभी 542 ग्राम संगठन आवेदन संग्रह केंद्रों पर आवेदन संग्रह किया जा रहा हैं.जहां कम्युनिटी मोबाइलाइजर (सीएम -जीविका मित्र) द्वारा आवेदन भरा जा रहा है.इसके लिए किसी को भी कोई राशि नहीं देना है तथा इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत या अन्य जानकारी के लिए ज़िला हेल्पडेस्क मोबाइल नंबर 8271458014 एवं 7700841321 पर संपर्क कर सकते हैं.
उक्त योजना में इस तरह के रोजगार होंगे संभव
ज़िला परियोजना प्रबंधक अभिनव प्रिय ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाएं अपनी पसंद से रोजगार चुन सकती हैं.इसमें गो-पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, इ-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, कृषि कार्य, बिजली उपकरण व बर्तन की दुकान, कपड़ा, फुटवियर, सिलाई दुकान, ब्यूटी पार्लर, कॉस्मेटिक व कृत्रिम आभूषण की दुकान, खाद्य सामग्री, स्टेशनरी, मोबाइल रिपेयर, ऑटोमोबाइल रिपेयर, खिलौने, प्लास्टिक सामग्री, किराना, सब्जी, फल, डेयरी प्रोडक्ट व जूस सेंटर जैसे रोजगार शामिल हैं.मौके पर डीडीसी बृजेश कुमार, एडीएम मेधावी, एसडीएम अविनाश कुणाल, डीपीआरओ अनुराग कुमार रवि, प्रबंधक क्षमता वर्धन गुलाम कौसर, प्रबंधक सामाजिक विकास ओसामा हसन, प्रबंधक कृषि अनिल कुमार, जीविका एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
