मधुबनी जिले में तटबंध टूटने से चोरौत के कई गांवों में घुसा पानी

विगत बुधवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश के साथ ही शनिवार की सुबह से रात तक हुई बारिश एवं नेपाल के द्वारा पानी छोड़ने के कारण प्रखंड क्षेत्र के सभी नदी में पानी के जलस्तर का बढ़ाव जारी है.

By VINAY PANDEY | October 7, 2025 7:01 PM

चोरौत. विगत बुधवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश के साथ ही शनिवार की सुबह से रात तक हुई बारिश एवं नेपाल के द्वारा पानी छोड़ने के कारण प्रखंड क्षेत्र के सभी नदी में पानी के जलस्तर का बढ़ाव जारी है. पड़ोसी देश नेपाल से आने वाली अधवारा समूह की रातों नदी एवं समुचित तटबंध नहीं होने एवं धौंस नदी के पड़ोसी देश नेपाल में टूट जाने से जहां प्रखंड क्षेत्र की यदुपट्टी, परिगामा, एवं भंटावारी पंचायत के कई इलाकों में पानी फैल गया है. वहीं धौंस नदी के क पश्चिमी तटबंध पड़ोसी जिला मधुबनी के मधवापुर प्रखंड क्षेत्र की तरैया पंचायत के पतार एवं अंदौली गांव के समीप लगभग 30 एवं 10 फुट में टुट जाने से चोरौत पूर्वी पंचायत के साथ ही चोरौत पश्चिमी पंचायत के कई इलाकों में पानी प्रवेश करना शुरू कर दिया है. जिसके कारण किसानों को धान की फसल के डूबकर बर्बाद होनी तय है. खासकर इस तटबंध के टूटने से मधुबनी जिला से ज्यादा सीतामढ़ी जिला के चोरौत प्रखंड क्षेत्र के लोग प्रभावित होता है. जिसके कारण मधुबनी जिला प्रशासन के साथ ही स्थानीय प्रशासन भी इसे गंभीर रुप से नहीं लेता है. स्थानीय अंदौली के लोगों ने बताया कि पंचायत के द्वारा जैसे तैसे मनरेगा के तहत तटबंध जरूर मरम्मत कराया गया था. जिसकी गुणवत्ता की पोल आज खुल गई. दोनों नदियों के जलस्तर में इसी तरह अगर वृद्धि जारी रहा तो कब घर के समीप पानी पहुंच जाये, इसका भी भय सताने लगा है. जिसके कारण लोग ऊंचे स्थल की तलाश शुरू कर दी है. प्रखंड क्षेत्र की यदुपट्टी पंचायत के वार्ड एक से सात तक में चार को छोड़कर सैकड़ों परिवार के घर में सोमवार को ही घर में पानी प्रवेश कर गया. जिसके कारण उक्त परिवार के लोग के आश्रय स्थल मध्य विद्यालय राजवंशी यदुपट्टी एवं पंचायत भवन पर स्थानीय प्रशासन द्वारा कम्युनिटी किचन चलाने की जानकारी सीओ सह आपदा प्रभारी रमेश कुमार ने दी है. साथ ही वरीय अधिकारी को प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति की जानकारी देने की बात भी कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है