बथनाहा में वार्ड सदस्या के पति की हत्या कर फेंका शव, सनसनी
बथनाहा थाना क्षेत्र के बैरहा बराही पंचायत के धर्मपुर गांव के वार्ड नंबर-15 के वार्ड सदस्या राजो देवी के पति फेकन पासवान की अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी.
सीतामढ़ी/बथनाहा. बथनाहा थाना क्षेत्र के बैरहा बराही पंचायत के धर्मपुर गांव के वार्ड नंबर-15 के वार्ड सदस्या राजो देवी के पति फेकन पासवान की अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. बुधवार को थाना क्षेत्र के एनएच 22 स्थित उपमन्यु पाठशाला के समीप झाड़ी से शव बरामद किया गया है. सिरकटी शव मिलने इलाके में सनसनी फैल गयी. शव देखने के लिए आसपास के गावों से दर्जनों महिला पुरुष घटनास्थल पर पहुंच गई. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सह सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद, थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के शरीर पर चाकू के कई निशान पाए गए. शव देखने से अन्यत्र हत्या कर यहां फेंका जाना प्रतीत होता है. इस संबंध में एएसपी ने बताया है युवक को अन्यत्र हत्या कर बोरे में पैक कर यहां फेंका गया है. मामले की जांच की जा रही है. एफएसएल की तीन सदस्यीय टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
