आत्मनिर्भरता के लिये विदेशी की जगह स्वदेशी सामान का करें उपयोग : डिप्टी सीएम
सोमवार को नगर स्थित एसआरके गोयनका कॉलेज के खेल मैदान में स्वदेशी जागरण मंच, सीतामढ़ी के तत्वावधान में स्वदेशी मेला का शुभारंभ हुआ.
सीतामढ़ी. सोमवार को नगर स्थित एसआरके गोयनका कॉलेज के खेल मैदान में स्वदेशी जागरण मंच, सीतामढ़ी के तत्वावधान में स्वदेशी मेला का शुभारंभ हुआ. मेला का उद्घाटन सूबे के उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद देवेश चंद्र ठाकुर रहे. अध्यक्षता स्वदेशी जागरण मंच के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक अरुण ओझा ने की. उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वदेशी दो शब्दों से बना है ””””स्व”””” और ””””देशी””””. इन दोनों शब्दों को साकार करना ही इस मेले का उद्देश्य है. स्वदेशी सनातन संस्कृति का ही उद्घोषक है. जब हम विकसित भारत के संकल्प को सोचते हैं, तो हमारी सोच एमएसएमइ पर जाती है. स्टार्टअप, स्टैंड अप इन सब ने लघु एवं कुटीर उद्योग का विकास किया है. बिहार सरकार ने एक करोड़ रोजगार देने का संकल्प लिया है, जो पूरी तरह स्व-रोजगार पर आधारित है. हम अपनी निर्भरता के लिये विदेशी सामानों के स्थान पर स्वदेशी का उपयोग करें.मंच के क्षेत्र संगठन मंत्री अजय कुमार ने स्वदेशी मेला की प्रस्तावना को रखा. वहीं, विशिष्ठ अतिथि व स्थानीय सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिन-जिन अभियानों को लिया है, उसमें वोकल फॉर लोकल व आत्मनिर्भर भारत को यहां जन-आंदोलन बनाना है. अध्यक्षीय उद्बोधन में अरुण ओझा ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ””””””””””””””””इंडियन इकोनामी इज डेड इकोनामी”””””””””””””””” फिर भी भारत ने पिछले वर्षों के मुकाबले ज्यादा निर्यात किया है. अब रघुराम राजन की दृष्टि भी विकसित भारत की होती जा रही है और यह कहने लगे हैं कि भारत में नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं होती, तो मनमोहन सिंह ने देश को पीछे धकेल दिया था. कार्यक्रम का संचालन मेला सचिव डॉ देवेश कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन मेला संयोजक संगीता झा ने किया. इससे पूर्व मंच की ओर से डिप्टी सीएम समेत अन्य आगत अतिथियों का भव्य तरीके से स्वागत-सम्मान किया गया. सीतामढ़ी के पूर्व एमएलए डॉ मिथिलेश कुमार ने डिप्टी सीएम को त्रिशूल भेंट की. कार्यक्रम में बथनाहा विधायक अनिल कुमार राम, परिहार विधायक गायत्री देवी, एमएलसी रेखा कुमारी, भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, नगीना देवी, संघ के विभाग सह संघचालक जय किशोर, विभाग प्रचारक मृत्युंजय भारत, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दर्शन कुमार, दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह, हेलेंस स्कूल के डायरेक्टर संजय सिंह, अभिषेक मिश्रा शिशु, एसआरके गोयनका कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश राय, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य विशाल कुमार, डॉ प्रतिमा आनंद, राजू एग्रो एजेंसी के ऑनर राजू झा, चुनचुन सिंह, भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्षा भारती देवी, आशा चौधरी, किरण ठाकुर, अर्चना कुमारी, शुभम झा, अवधेश झा, आलोक कुमार, आयुष आयु आदित्य, रागिनी सिंह, रामा मिश्रा, अवध किशोर यादव, अंजनी कुमार, राकेश कुमार व आग्नेय कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
— डिप्टी सीएम ने पुनौरा धाम जानकी मंदिर में की दर्शन पूजन
स्वदेशी मेला का उद्घाटन से पूर्व डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने सुबह में जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम पहुंचकर वहां जानकी मंदिर में दर्शन एवं पूजन-अर्चन किया. पत्रकारों को भी संबोधित किया. वहां भाजपा समेत एनडीए के विभिन्न राजनीतिक दलों के दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
