प्रतिबंधित 24 बोतल कोरेक्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नशीली दवा कोरेक्स के साथ दो तस्कर सहित एक बाइक को पकड़ने में सफलता पाई है.
सोनबरसा. थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नशीली दवा कोरेक्स के साथ दो तस्कर सहित एक बाइक को पकड़ने में सफलता पाई है. पकड़े गए तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव वार्ड 6 निवासी प्रमोद पंडित के पुत्र दीपक कुमार पंडित व सोनबरसा वार्ड 11 निवासी पासपत महतो के पुत्र कमोद महतो के रुप में की गई है. थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर दरोगा सुनील कुमार यादव व सशस्त्र बलों ने सोनबरसा चौक से लाल बंदी पथ की प्रिंस मोबाइल की दुकान व दीप ऑनलाइन दुकान मेंने छापेमारी की. जहां एक पल्सर बाइक बीआ06एएम 0851 खड़ी थी. बाइक व दोनों दुकान में 24 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स नशीली दवा बरामद किया गया. जहां बाइक व नशीली दवा कोरेक्स को जब्त करते हुए तस्कर के विरुद्ध मादक द्रव्य एवं मनोतेजक पदार्थ अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
