महिला समेत दो व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी किया

थाना क्षेत्र के सिंगियाही व हरदिया गांव में मंगलवार को आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में एक महिला समेत दो व्यक्ति जख्मी हो गया.

By VINAY PANDEY | December 23, 2025 6:36 PM

पुपरी. थाना क्षेत्र के सिंगियाही व हरदिया गांव में मंगलवार को आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में एक महिला समेत दो व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी सिंगियाही गांव निवासी अमर साह की पत्नी पूजा देवी व हरदिया गांव निवासी शीतल राम के पुत्र अजीत राम को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है.

5.19 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

चोरौत. थाने की पुलिस टीम ने सोमवार की देर शाम चोरौत-भिट्ठामोड़ एनएच 227पथ में चंद्रसैना गांव के समीप 5.19 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र के जाले गांव निवासी राजेंद्र महतो के पुत्र जितेंद्र कुमार के रुप में की गयी है. वहीं, तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी जब्त कर ली गयी. थानाध्यक्ष मोनी कुमारी ने इसकी पुष्टि की है. पुअनि रिंकी कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है