sitamarhi news : बाइक दुर्घटना में महिला समेत दो जख्मी, भर्ती

पुपरी-सुरसंड मुख्य पथ में रविवार को बाइक दुर्घटना में एक महिला समेत दो व्यक्ति जख्मी हो गया.

By VINAY PANDEY | May 11, 2025 6:55 PM

पुपरी. पुपरी-सुरसंड मुख्य पथ में रविवार को बाइक दुर्घटना में एक महिला समेत दो व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी नारायणपुर निवासी मदन पासवान के पुत्र आलोक कुमार व विपत पासवान की पत्नी अनिता देवी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. आपसी विवाद में महिला समेत दो जख्मी पुपरी. थाना क्षेत्र के पुपरी व जाले गांव में रविवार को आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में दो महिला जख्मी हो गयी. जख्मी पुपरी निवासी शिवानी कुमारी व जाले निवासी इशरत खातून को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. सर्पदंश से आक्रांत व्यक्ति सदर अस्पताल रेफर पुपरी. दरभंगा जिला अंतर्गत जाले थाना क्षेत्र के चंदौना गांव में रविवार को सर्पदंश से एक व्यक्ति आक्रांत हो गया. आक्रांत चंदौना निवासी सुजीत बैठा के पुत्र सिद्दार्थ कुमार को परिजनों द्वारा इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया. 1050 बोतल शराब व बाइक जब्त, तस्कर फरार सुरसंड. रात्रि गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने शनिवार को एसएच 87 में श्रीराम चौक के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 1050 बोतल देसी शराब व दो बाइक को जब्त कर लिया. जबकि पुलिस गश्ती वाहन को देखते ही दोनों तस्कर शराब लदी बाइक को छोड़ अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि अपर थानाध्यक्ष अचल अनुराग के नेतृत्व में बरामद शराब व दोनों अनिबंधित बाइक को जब्त कर ली गयी है. कार से 600 बोतल शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार सुरसंड. भिट्ठा थाने की पुलिस ने रविवार की अहले सुबह श्रीखंडी भिट्ठा गांव स्थित कंटाही के समीप एनएच 227 पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 600 बोतल (180 लीटर) देसी शराब लदी कार को जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. तस्कर की पहचान मधुबनी जिले के हरलाखी थानांतर्गत कान्हरपट्टी गांव निवासी मो ताहिर मंसूरी के पुत्र मो अनवर उर्फ मो अनवारुल मंसूरी के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि उनके ही नेतृत्व में पकड़े गये शराब व सीजी 12डी 9700 नंबर की कार को जब्त करते हुए गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 280 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार सुरसंड. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे भिट्ठामोड़ कैंप के एसएसबी जवानों ने शनिवार की रात पिलर संख्या 300/3 के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 280 बोतल (84 लीटर) देसी शराब के साथ एक साइकिल सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान भिट्ठा थाना क्षेत्र के कोरियाही गांव निवासी स्व जयलाल राम के पुत्र रघुनंदन राम के रूप में हुई है. एसएसबी ने जब्त शराब व साइकिल के साथ गिरफ्तार तस्कर को भिट्ठा थाना के हवाले कर दिया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बिजली चोरी मामले में सात के विरुद्ध प्राथमिकी सुरसंड. चोरी से बिजली का उपयोग करते पकड़े गये सात लोगों के विरुद्ध विभाग के जेइ ने भिट्ठा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जेइ अभिमन्यु सिंह द्वारा दर्ज प्राथमिकी में भिट्ठा बाजार वार्ड संख्या 14 निवासी लक्ष्मण चौधरी की पत्नी शांति देवी पर 14 हजार 435, वार्ड संख्या 15 निवासी महेंद्र राम की पत्नी रमतोला देवी पर 12 हजार 935, वार्ड संख्या 13 निवासी भुल्ला सिंह के पुत्र चितरंजन सिंह पर 68 हजार 60, नवाही वार्ड संख्या पांच निवासी संजय सिंह की पत्नी हमनी देवी पर 11 हजार 45, राजेंद्र प्रसाद के पुत्र विनोद प्रसाद पर 12 हजार 397, रामनाथ साह के पुत्र विद्या देवी पर 21 हजार 577 व स्व निरंजन मंडल पर 28 हजार 760 रुपये विभाग को आर्थिक क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है