शराब के नशे में बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार
नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार को भूपभैरो कांटा चौक के पास से शराब के नशे में बाइक सवार दो युवक को गिरफ्तार कर लिया.
सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार को भूपभैरो कांटा चौक के पास से शराब के नशे में बाइक सवार दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों की पहचान स्थानीय निवासी अब्दुल कादिर एवं पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव निवासी नीरज सिंह के रुप में की गयी है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 190 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार बेला. थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर मंगलवार शाम सिरसिया बाजार स्थित सैनिक रोड से 190 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के बंजरही गांव निवासी योगेंद्र राम के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष अचल अनुराग ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि तस्करी में प्रयुक्त तीन बाइक भी जब्त की गयी है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. नशीली दवा व टेबलेट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार बेला. थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर मंगलवार को मच्छपकौनी गांव में केदार शाही के झोपड़ीनुमा दुकान में छापेमारी कर प्रतिबंधित नशीली दवा व टेबलेट के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान नेपाल के महोत्तरी जिले के गोशाला बाजार थाना क्षेत्र निवासी एम बहादुर थापा तथा माईथान थाना के बर्दीवास निवासी जय किशोर साह के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष अचल अनुराग ने बताया कि इन तस्करों के पास से 6.2 लीटर प्रतिबंधित कोडिन सिरप तथा 630 पीस नशीली टेबलेट बरामद किया गया है. मौके से पांच बाइक भी जब्त किया गया है. इसमें तीन बाइक भारतीय नंबर की तथा दो नेपाली नंबर की है. इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्कर को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
