छात्र का मोबाइल व रुपया छीन कर भाग रहे दो बदमाशों ने पुलिस ने दबोचा
नगर थाने की पुलिस ने बुधवार की देर रात पैदल गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के पीली कुटी में एक छात्र से चाकू के बल पर मोबाइल व रुपए छीनकर भाग रहे दो युवकों को खदेड़कर पकड़ लिया गया.
सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने बुधवार की देर रात पैदल गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के पीली कुटी में एक छात्र से चाकू के बल पर मोबाइल व रुपए छीनकर भाग रहे दो युवकों को खदेड़कर पकड़ लिया गया. आरोपी की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के मुसहरी टोला निवासी प्रमोद राउत के पुत्र गोलू कुमार व पुपरी थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासी विश्वनाथ पासवान के पुत्र शिवशंकर कुमार के रूप मे किया गया है. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि रात्रि करीब 11 बजे एक छात्र साईकिल से अपने डेरा की तरफ जा रहा था. इसी दौरान दोनों आरोपी पीली कुटी मंदिर के पास चाकू के बल पर रोककर मोबाइल व 5 सौ रुपए छीन लिया. पीड़ित छात्र के द्वारा आगे बढ़कर पैदल गश्ती कर रहे पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने चारों ओर से घेरकर दोनों आरोपी को पकड़कर थाने लाया. उसके पास से चोरी की मोबाइल, रुपया व चाकू बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार शहर मे ठंड बढ़ने के बाद एकाएक चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी. एसपी के निर्देश पर नगर थाना क्षेत्र मे पैदल रात्रि गश्ती दल की तैनाती देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
