स्कॉर्पियो की टक्कर में बाइक सवार दो भाई जख्मी, मुजफ्फरपुर रेफर

नगर के सटे बसबरिया गांव के पास बुधवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो सगा भाई बुरी तरह जख्मी हो गया.

By VINAY PANDEY | December 17, 2025 7:25 PM

सीतामढ़ी. नगर के सटे बसबरिया गांव के पास बुधवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो सगा भाई बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान स्थानीय निवासी सोनफी राम के पुत्र हरिंदर कुमार एवं राहुल कुमार के रूप में की गयी है. दोनों भाई बाइक से अपने बहन की घर जा रहा था. इमरजेंसी वार्ड के इंचार्ज नलिन नीरज ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए दोनों भाई को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है. मौके पर सदर पिकेट प्रभारी सोहित यादव ने पहुंचकर घायल परिजनों से पूछताछ किया.

एनडीपीएस एक्ट मामले का आरोपित गिरफ्तार

सीतामढ़ी. मेहसौल थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम एनडीपीएस एक्ट के मामले में आरोपित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासी उपेंद्र महतो के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष मो असदुल्लाह ने बताया कि 31 मई 2025 को मामला दर्ज कराया गया था. बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पुनौरा में अभियुक्त के घर चिपकाया गया इश्तेहार

सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने बुधवार को पुनौरा गांव में मारपीट मामले में फरार अभियुक्त संजीव राय के घर डुगडुगी बजाकर कोर्ट से निर्गत इश्तेहार चिपकाया. थानाध्यक्ष रमन राज ने बताया कि अभियुक्त के आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है