सोनबरसा में हाइवा से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत
थाना क्षेत्र के इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर चौक के पास बुधवार को हाइवा से टकराकर बाइक सवार दो युवकाें की मौत हो गयी.
सीतामढ़ी/सोनबरसा. थाना क्षेत्र के इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर चौक के पास बुधवार को हाइवा से टकराकर बाइक सवार दो युवकाें की मौत हो गयी. जिनकी पहचान नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा थाना क्षेत्र के मलंगवा वार्ड नंबर 10 निवासी दीपेंद्र राउत के पुत्र अजय कुमार पटेल (20 वर्ष) एवं परिहार थाना क्षेत्र के खुरसाहा गांव निवासी विनय पटेल के पुत्र सचिन कुमार (18 वर्ष) के रुप में की गयी है. दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर चौक के पास जाम कर दिया. सूचना मिलने पर सीओ अनुपम कुमार, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. वहीं, मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि तरुण कुमार के साथ आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया, जिसके बाद जाम हटा लिया गया. करीब दो घंटे तक रोड जाम रहा. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर दोनों शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, मृतक सचिन मलंगवा स्थित ननिहाल में रहता था. सोनबरसा बाजार से दवा खरीदकर दोनों बाइक से लौट रहा था. इसी क्रम में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर हाइवा से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मालूम हो कि चार माह पूर्व इसी चौक पर हाइवा की ठोकर से कन्हौली के एक व्यवसायी की मौत हो गयी थी. मुखिया प्रतिनिधि तरुण कुमार, व्यवसायी रवींद्र महतो, मुन्ना प्रसाद यादव, संजीव कुमार, प्रमोद महतो, आमोद महतो, अनिल शर्मा, रत्न गुप्ता, सोनु कुमार महतो, वार्ड सदस्य देवन महतो, वीरेंद्र भंडारी, तेजनारायण पासवान सहित अन्य कई लोगों ने उक्त चौक पर सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस की तैनाती व ड्रम रखने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
