शराब तस्करी मामले में दो गिरफ्तार

नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार को पूर्व के शराब तस्करी मामले में आरोपित दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 9:59 PM

सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार को पूर्व के शराब तस्करी मामले में आरोपित दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के भैरोकोठी वार्ड नंबर 36 निवासी राम प्रवेश महतो उर्फ छोटू एवं लालबाबू कुमार के रुप में की गयी है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

परसौनी चौक से स्कॉर्पियो गायब, प्राथमिकी दर्ज

परसौनी. थाना क्षेत्र मुख्यालय स्थित परसौनी मुख्य चौक से बुधवार को एक स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार, परसौनी चौक पर स्कॉर्पियो(बीआर 30पीए 0729) को उसका ड्राइवर खड़ा कर अपने घर चला गया. बुधवार को जब वह गाड़ी देखने आया तो गाड़ी वहां से गायब था. जिस पर वाहन मालिक नीलामी गांव निवासी ऋषिकेश सिंह ने गाड़ी की खोजबीन की. वाहन नही मिलने पर उसने थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर वाहन की खोजबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है