sitamarhi news : अधिवक्ता संघ ने पहलगाम में मारे गये पर्यटकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है इसी कड़ी में बेलसंड अनुमंडल के अधिवक्ता संघ ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है.

By VINAY PANDEY | April 27, 2025 9:00 PM

बेलसंड. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है इसी कड़ी में बेलसंड अनुमंडल के अधिवक्ता संघ ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है. संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह एवं उपाध्यक्ष जय शंकर ठाकुर की अध्यक्षता में मौन धारण करते हुए एक दिवसीय कार्य बहिष्कार कर कहा कि पाकिस्तान एक बार फिर अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पहले पुलवामा में हमारे वीर सैनिकों को शहीद किया और अब अपने परिवारों के साथ कश्मीर घूमने गए बेगुनाह पर्यटकों को निशाना बनाया गया जो बेहद नाकाबिले बर्दाश्त है. अधिवक्ता ओम प्रकाश सिंह ने सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि यह हमला सिर्फ निर्दोष नागरिकों पर नहीं, बल्कि पूरे देश की आत्मा पर हमला है. अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को करारा सबक सिखाया जाए. श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले में अधिवक्ता शिव कुमार झा , राजन मिश्रा, आशुतोष कुमार, निरंजन मिश्रा, रजनीश यादव , पंकज कुमार, सोनू कुमार, विकाश सिंह उर्फ विक्की, अमर कुमार, रवि ठाकुर, प्रेमानंद, सुरेश गौतम , जुबैर व फैयाज अहमद मसूदी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है