मतदान कर्मियों का द्वितीय चरण प्रशिक्षण हुआ संपन्न
अधिकारियों ने प्रशिक्षुओं से चुनाव संबंधी पूछताछ कर प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त जानकारी से भी अवगत हुए तथा निर्भिज्ञता एवं सतर्कता के साथ चुनाव कराने का सुझाव दिए.
शिवहर. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देश पर शनिवार को चौथे दिन द्वितीय चरण का प्रशिक्षण श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह एनईपी डीआरडीए निदेशक हरिमोहन कुमार के नेतृत्व में सभी मतदान पदाधिकारी (पीओ, पीवन, पीटू, पीथ्री) का 30- बेलसंड विस क्षेत्र के 216 से 359 तक दोनों पालियों में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया गया. उक्त प्रशिक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विवेक रंजन मैत्रेय, प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता (जिला लोक शिकायत निवारण) कृष्ण कुमार यादव, एडीएम अविनाश कुणाल ने प्रशिक्षण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया.निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सभी कमरों में चल रहे प्रशिक्षण का अवलोकन किया.साथ ही डेमो बूथ का भी निरीक्षण किए एवं उनके द्वारा चुनाव संबंधी प्रक्रियाओं से सभी को अवगत कराया गया तथा ऑनलाइन एसेसमेंट, प्रो ऐप के संबंध में दी जा रही प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया. अधिकारियों ने प्रशिक्षुओं से चुनाव संबंधी पूछताछ कर प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त जानकारी से भी अवगत हुए तथा निर्भिज्ञता एवं सतर्कता के साथ चुनाव कराने का सुझाव दिए.साथ ही उन्होंने सभी मतदान पदाधिकारियों को मतदान प्रतिशत के बढ़ोत्तरी के लिए सेल्फी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करने को कहा गया तथा सभी पदाधिकारियों ने भी अपना सेल्फी लिये.निरीक्षण के क्रम में सभी पदाधिकारी प्रशिक्षण स्थल पर सभी गतिविधियों से संतुष्ट हुए एवं कार्यों की सराहना की है.प्रशिक्षण में प्रथम पाली के दौरान 216 से 287 तक उपस्थित प्रशिक्षु की संख्या 286 में 2 प्रशिक्षु अनुपस्थित रहे एवं द्वितीय पाली में 288 से 359 तक उपस्थित प्रशिक्षु की संख्या 281 में 7 प्रशिक्षु अनुपस्थित रहे.साथ ही प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि जिनका द्वित्तीय प्रशिक्षण किसी कारणवश छूट चूका है.उनका प्रशिक्षण दो नवंबर को दोपहर 2 बजे से श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में पुनः प्रशिक्षण निर्धारित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
