अगले तीन दिन निकलेगी धुंधली धूप, दो तीन घंटे ही खुलेगा मौसम
जिले में पिछले करीब पखवारे भर से ठंड में कनकनी का एहसास किया जा रहा है. इस बीच लगातार 10 से 13 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
सीतामढ़ी. जिले में पिछले करीब पखवारे भर से ठंड में कनकनी का एहसास किया जा रहा है. इस बीच लगातार 10 से 13 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. यानी किसी दिन कोल्ड डे की स्थिति बनी रही, तो किसी दिन इससे राहत रही. बीते तीन दिन से फिर से हल्की पछुआ हवा के साथ ठंड में कनकनी महसूस की जा रही है. मंगलवार और बुधवार को अधिक ठंड महसूस की गयी. हालांकि, मंगलवार को ठीकठाक धूप निकली थी, लेकिन बुधवार को देर सुबह करीब 10.00 बजे धुंधली धूप निकली, जिससे धूप की राह देखने वाले बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों को बुधवार को धूप सेंकने को नहीं मिला. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ राम ईश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, अगले तीन दिन तक मौसम कुछ इसी तरह का रहेगा. फॉग भी परेशान कर सकता है. विजिबिलिटी कम रह सकती है. धूप निकलेगी भी, तो धुंधली निकलेगी. दो से तीन घंटा ही मौसम खुलने का अनुमान है. हालांकि, न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. बुधवार को जिले का न्यूनतम तापमान करीब 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अत: पशुपालकों को मवेशियों को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है. वहीं, महिलाओं को बच्चों, बीमारों एवं बुजुर्गों की विशेष देखभाल करने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
