पूर्वी चंपारण को शिवहर व सीतामढ़ी से जोड़ने वाली सड़क पुल का होगा निर्माण

पूर्वी चंपारण को शिवहर और सीतामढ़ी से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क पुल का निर्माण किया जायेगा.

By VINAY PANDEY | December 3, 2025 6:58 PM

सीतामढ़ी. पूर्वी चंपारण को शिवहर और सीतामढ़ी से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क पुल का निर्माण किया जायेगा. इस संदर्भ में सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा स्थित दफ्तर में केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. पूर्वी चंपारण के मोतिहारी को शिवहर, अदौरी, खोरीपाकर और सीतामढ़ी को जोड़ने वाली मार्ग होते हुए लालबकेया नदी तथा बागमती नदी पर पुल निर्माण को लेकर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से चर्चा किया. सांसद श्री ठाकुर ने मीडिया को बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने संबंधित अधिकारियों को डीपीआर/प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवाने का आदेश देते हुए आश्वासन दिया कि इसे सेंट्रल रोड फंड (सीआरएफ) योजना से बनवाया जाएगा. इस प्रयास में केंद्रीय मंत्री तथा जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन से भरपूर सहयोग तथा मार्गदर्शन मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है