सीतामढ़ी पुलिस ने 12 नेपाली कैदियों को नेपाल पुलिस को सौंपा
महोत्तरी जिला मुख्यालय स्थित जलेश्वर जेल से भगाए गए 550 कैदियों में से एसएसबी व थाना पुलिस के हत्थे चढ़े 12 कैदियों को गुरुवार को नेपाल के मलिबारा व मरूवाही पुलिस के हवाले कर दिया गया.
सुरसंड. जेन-जी प्रदर्शनकारियों द्वारा बीते मंगलवार की देर शाम महोत्तरी जिला मुख्यालय स्थित जलेश्वर जेल से भगाए गए 550 कैदियों में से एसएसबी व थाना पुलिस के हत्थे चढ़े 12 कैदियों को गुरुवार को नेपाल के मलिबारा व मरूवाही पुलिस के हवाले कर दिया गया. स्थानीय थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय व भिट्ठा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि एसपी अमित रंजन के निर्देश पर पकड़े गए सात नेपाली व पांच भारतीय मूल के कैदियों को नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जिन कैदियों को नेपाल पुलिस के हवाले किया गया है उनमें नेपाल के धनुषा जिले के मुखियापट्टी मुसहरनिया निवासी नरेश महतो के पुत्र रामगुलाम महतो, औरही थानांतर्गत हसनपुर नगरपालिका निवासी यमुना राय के पुत्र विनोद राय, जनकपुर थानांतर्गत कुर्था गांव निवासी रामप्रीत मंडल के पुत्र इंद्रेश मंडल, यदुकाहा थानांतर्गत धनुषा वार्ड संख्या तीन निवासी राजकुमार महतो के पुत्र कृष्ण कुमार महतो, महोत्तरी जिले के जलेश्वर थानांतर्गत धीरपुर निवासी मोनीफ अंसारी के पुत्र मोजाहिद अंसारी, लोहरपट्टी थानांतर्गत खुट्टा पिपराढ़ी गांव निवासी विश्वनाथ साह के पुत्र सुरेंद्र साह सोनार, वैशाली जिले सराय थानांतर्गत हाजीपुर वार्ड संख्या चार निवासी ओमप्रकाश सिंह के पुत्र मोहन कुमार, सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थानांतर्गत जयनगर निवासी रामचंद्र महतो के पुत्र बलविंद कुमार व मेजरगंज थाना क्षेत्र के रतनपुर वार्ड संख्या 15 निवासी नईम अंसारी के पुत्र जियाउल रहमान जबकि सुरसंड बॉर्डर से पकड़े गए कैदी की पहचान नेपाल के मकवानपुर जिले के खपड़बाड़ी थानांतर्गत खपड़बाड़ी गांव निवासी आइके सिंह तमांग के पुत्र राजेश तमांग, महोत्तरी जिले के जलेश्वर वार्ड संख्या एक निवासी मो जमशेद दफाली के पुत्र मो रियाज दफाली व मोतिहारी जिले के चकिया थानांतर्गत परसौनी गांव निवासी सत्यनारायण यादव के पुत्र गुड्डू कुमार यादव का नाम शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
