यूटयूब एवं अन्य सोशल मीडिया पर पर्चा लीक करने वाला गिरफ्तार
सीतामढ़ी साइबर थाना पुलिस ने यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पर्चा लीक करने वाले आरोपी सरफराज साहिल को गिरफ्तार किया है.
सीतामढ़ी. सीतामढ़ी साइबर थाना पुलिस ने यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पर्चा लीक करने वाले आरोपी सरफराज साहिल को गिरफ्तार किया है. वह भैरोकोठी वार्ड नंबर 42 का रहने वाला है और उसके खिलाफ सीतामढ़ी साइबर थाना कांड संख्या 09/25 दर्ज किया गया था. आरोपी ने सरकारी विद्यालय में चल रही वार्षिक परीक्षा 2025 के दौरान कक्षा 6 और 7 के प्रश्न पत्रों को यूट्यूब चैनल प्वाइंट आफ स्टडी सीतामढ़ी पर अपलोड कर वायरल कर दिया था. पुलिस ने उसके पास से एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. सरफराज साहिल के खिलाफ ईओयू कांड संख्या 04/25 में भी मामला दर्ज है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह अकेले था या उसके साथ और लोग भी शामिल थे. इस घटना से छात्रों और अभिभावकों में काफी आक्रोश था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
