sitamarhi news : शहर की प्रमुख सड़कें होंगी वन-वे, डिवाइडर व बैरिकेडिंग कराने का निर्णय

शहर में बढ़ते ट्रैफिक को नियंत्रित करने को लेकर डीएम रिची पांडेय के निर्देश के आलोक में सोमवार को नगर निगम स्थित नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय के कार्यालय कक्ष में एक आवश्यक बैठक हुई.

By VINAY PANDEY | April 28, 2025 8:55 PM

सीतामढ़ी. शहर में बढ़ते ट्रैफिक को नियंत्रित करने को लेकर डीएम रिची पांडेय के निर्देश के आलोक में सोमवार को नगर निगम स्थित नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय के कार्यालय कक्ष में एक आवश्यक बैठक हुई. बैठक में ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामकृष्णा समेत पुल निगम के कनीय अभियंता शामिल हुए. नगर आयुक्त ने बताया कि बैठक में शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर विभिन्न आवश्यक बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया तथा इसके बाद कई आवश्यक निर्णय लिये गये. बताया कि कारगिल चौक से मेहसौल चौक होते हुए महंत साह चौक तक सड़क पर डिवाइडर लगाने का निर्णय लिया गया. वहीं, मेहसौल चौक से आजाद चौक तक बैरिकेडिंग कराने, थाना रोड, महंत साह चौक से जानकी स्थान तक सड़क को वन-वे करने का निर्णय लिया गया. ट्रैफिक डीएसपी ने टूइंड मशीन की आवश्यकता बताया. बताया कि अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों को उठाने में दिक्कत होती है, इसलिये डूइंग मशीन की खरीदारी आवश्यक है. बाद में डूइंग मशीन की खरीदारी करने का निर्णय लिया गया. वहीं, पुराने नगर परिषद कार्यालय परिसर को पार्किंग स्थल बनाने का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है