Sitamarhi : हर्षोल्लास के साथ महावीरी झंडा का आयोजन

बेदौल आदम व मदन छपड़ा गांव मे कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा के प्रथम तिथि पर मंगलवार को महावीरी झंडा का आयोजन किया गया.

By DIGVIJAY SINGH | October 21, 2025 5:29 PM

पुरनहिया . प्रखंड क्षेत्र के बेदौल आदम व मदन छपड़ा गांव मे कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा के प्रथम तिथि के अवसर पर मंगलवार को महावीरी झंडा का आयोजन किया गया.इस अवसर पर बेदौल आदम गांव से ग्रामीणों द्वारा हस्त निर्मित दो महावीरी झंडा गाजे बाजे के साथ जयघोष करते हुए बाजार स्थित रैन स्थल पर लाया गया.जबकि मदन छपड़ा गांव से निर्मित एक महावीरी झंडा रीगा थाना क्षेत्र के मलाही टोला स्थित रैन पर ले जाया गया.इस दौरान ग्रामीणों ने रैन स्थल पर पारंपरिक खेल का प्रदर्शन करते हुए लाठी डंडा से करतब दिखाया.मेला देखने के लिए आसपास के गांव से बढ़ीं संख्या में लोग पहुंचे थे.महावीरी झंडा रैन स्थल पर विधि व्यवस्था की कमान थानाध्यक्ष प्रेमजीत सिंह के नेतृत्व मे पुलिस बल संभाल रखा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है