20-सूत्री की बैठक में छाया रहा बाल विकास परियोजना में भ्रष्टाचार का मुद्दा
प्रखंड कार्यालय स्थित कार्यालय में शुक्रवार को 20 सूत्री कार्यक्रम समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने की.
मेजरगंज. प्रखंड कार्यालय स्थित कार्यालय में शुक्रवार को 20 सूत्री कार्यक्रम समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने की. बैठक में विधायक अनिल कुमार, उपाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन प्रताप सिंह, बीडीओ चंदन कुमार, बीपीआरओ विशाल राव समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं समिति शामिल हुए. बैठक में बाल विकास परियोजना में भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा. विधायक व 20 सूत्री अध्यक्ष समेत अन्य सदस्यों ने सीडीपीओ पर अवैध उगाही का गंभीर आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध जिलाधिकारी को प्रोसिडिंग के माध्यम से अवगत करा कार्रवाई की मांग की. साथ ही इस मामले को विधानसभा में उठाने की भी बात कही गई. कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों से तीन हजार रुपये प्रति माह वसूला जाता है. सीडीपीओ के खौफ से सेविका सहायिका डर के साए में जी रहे हैं. जो भी इनके विरुद्ध मुंह खोलना चाहता है, उसी के विरुद्ध जांच शुरू कर दी जाती है. विधायक ने चेतावनी देते हुए अधिकारियों से कहा कि सभी आपस में सामंजस्य बनाकर काम करें. जनता के हित में काम होना चाहिए. अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें. कोई नहीं बख्शे जाएंगे. विधायक ने बताया कि मुख्यालय पंचायत को नगर पंचायत बनाने, यहां स्टेडियम, प्रखंड क्षेत्र में आठ जगहों पर सामुदायिक केंद्रों के लिए उनके द्वारा अनुमोदित किया गया है. वहीं, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड व विभिन्न पेंशन के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश बीडीओ को दिया.
बीडीओ ने सुशासन सप्ताह के तहत स्वच्छता को लेकर जानकारी दी तथा प्रत्येक लोगों से महीने में 30 रुपये का सहयोग कर स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेवारी सुनिश्चित करने की अपील की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मनोज कुमार ने अस्पताल में उपलब्ध दवा, व्यवस्थाएं एवं चिकित्सकों की कमी समेत अन्य समस्याओं को सदन में रखा. कनीय विद्युत अभियंता जितेंद्र कुमार ने विद्युत से संबंधित जानकारी साझा किया. पशुपालन विभाग के कर्मी ने दवा की उपलब्धता रहने के बावजूद भी चिकित्सक की रिक्त पद पर प्रतिनियुक्ति की मांग की. अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया. बैठक में अनुपस्थित बीइओ, जीविका से संबंधित अधिकारी, सीडीपीओ, प्रखंड में संचालित सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक समेत अन्य अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई. मौके पर स्वच्छता के बीसी धीरज कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, पीओ मनरेगा, 20 सूत्री सदस्य संजीव कुमार सिंह, अशोक सिंह, रविंद्र प्रसाद, दिनेश शर्मा, संजीव सिंह समेत अन्य मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
