जिलावासी व पुलिस ने ली राहत की सांस, एसपी के तबादले के लिए सीरियल मर्डर कर रहे थे बदमाश

प्रतिबंधित आपराधिक संगठन सिग्मा के सरगना शशि कपूर झा व रंजन पाठक के तीन शार्प शूटर राहुल झा, दीपक ठाकुर व लोहा सिंह की गिरफ्तारी से जिलावासियों के साथ-साथ पुलिस ने राहत की सांस ली है.

By VINAY PANDEY | October 6, 2025 7:28 PM

सीतामढ़ी. प्रतिबंधित आपराधिक संगठन सिग्मा के सरगना शशि कपूर झा व रंजन पाठक के तीन शार्प शूटर राहुल झा, दीपक ठाकुर व लोहा सिंह की गिरफ्तारी से जिलावासियों के साथ-साथ पुलिस ने राहत की सांस ली है. सोमवार की अहले सुबह पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी होने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से यह खबर फैलते ही कई माह से आतंक के साये में जी रहे लोगों ने राहत की सांस लेते हुए पुलिसिया कार्रवाई की प्रशंसा करने लगे. तीनों के टांग में गोली लगने की जानकारी मिलने पर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. ज्यादातर लोग पुलिस की कार्रवाई से पूरी तरह संतुष्ट नजर आ रहे थे. दीपक ठाकुर जिले के बाजपट्टी थाना अंतर्गत संडहारा गांव का, लोहरा सिंह सुरसंड थाना अंतर्गत सुरसंड नगर पंचायत निवासी व राहुल झा शिवहर जिला के दोस्तीया गांव का निवासी है.

–सिग्मा गिरोह अपने आप को असहज महसूस कर रहा था

अभी हाल में पुलिस सूत्रों से मीडियाकर्मियों को जानकारी मिली थी कि सिग्मा गिरोह का सरगना शशि कपूर झा व रंजन पाठक ने एसपी अमित रंजन के तबादले के लिए सिरियल मर्डर कराना शुरू किया था. जिसमें शार्प शूटर के रूप में गिरफ्तार तीनों बदमाश ताबड़तोड़ हत्या की घटना को अंजाम दे रहे थे. कारण माना जा रहा था कि वर्तमान एसपी के कार्यकाल में सिग्मा गिरोह अपने आप को सहज नहीं महसूस कर रहा था. इस कारण वह कांट्रेक्ट किलर के रूप में हत्या की घटना को अंजाम देकर काली कमाई ताे कर रहा था, साथ ही अंदर ही अंदर एसपी के तबादले की अपनी दूसरी मंशा को भी पूरी करने की साजिश को अंजाम दे रहा था.

–एसपी की विशेष टीम को मिली सफलता

यह सच सामने आने के बाद ईमानदार पुलिस पदाधिकारियों का खून खौल रहा था. तब एसपी ने दिलेर पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम बनाया और एसटीएफ के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीनों बदमाशाें को गिरफ्तार कर लिया. माना जा रहा है कि तीनों की गिरफ्तारी के बाद आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है