शहर के भीड़-भाड़ वाले मुख्य सड़कों पर लगा अस्थायी डिवाइडर

शहर में जाम की समस्या नासूर बन गया है. सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक तीन किलोमीटर की दूरी तय करने में वाहन चालक को घंटों लग जाते हैं.

By VINAY PANDEY | September 12, 2025 6:11 PM

प्रतिनिधि, सीतामढ़ी. शहर में जाम की समस्या नासूर बन गया है. सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक तीन किलोमीटर की दूरी तय करने में वाहन चालक को घंटों लग जाते हैं. कभी कभी स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि मेहसौल चौक से जानकी स्थान तक जाने में किसी भी वाहन से जल्दी लोग पैदल चले जाते हैं. जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा शहर के मुख्य सड़क पर भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर अस्थायी डिवाइडर लगाया गया है, ताकि वाहन चालक अपने अपने लाइन में कतारबद्ध होकर गाड़ियों को चलायें. जाम की समस्या में कमी लाने के उद्देश्य से उक्त कवायद की जा रही है. जाम की समस्या से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा कई मुख्य सड़क को वन वे करना पड़ा. वहीं, नियम पालन को लेकर हर चौक-चौराहों के साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गयी. बावजूद इसके जाम की समस्या जस की तस बनी रहती है. शहर में हजारों के तादाद में ई-रिक्शा व ऑटो के साथ बाइक सड़कों पर दौड़ती है. वहीं, पार्किंग की व्यवस्था नही होने के कारण शहर के मुख्य सड़क किनारे चार चक्का वाहन से जाने वाले लोग अपनी गाड़ी खड़ी कर खरीदारी में लग जाते हैं. वहीं, बहुत सारे दुकानदार व ठेले वाले अपने समान को सड़क किनारे लगा कर रखते है. जिसके कारण भी गाड़ियों की लंबी कतारें लग जाती है. ट्रैफिक थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि जाम की समस्या को कम करने के लिए जरुरी कार्रवाई की जा रही है. शहर व आसपास के कई सड़कों के बीच में अस्थायी डिवाइडर लगाया गया है, ताकि लोग एक लाइन में अपनी गाड़ी को बारी बारी से ले जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है