sitamarhi: कन्हौली में धारदार हथियार से किशोरी की गला रेतकर हत्या

घटना रात्रि करीब दो बजे की बतायी गयी है. मृतका की पहचान वार्ड नंबर 14 निवासी स्व दहाउर राय की 13 वर्षीया पुत्री आरती कुमारी के रूप की गयी है.

By RANJEET THAKUR | May 10, 2025 10:15 PM

सोनबरसा. कन्हौली थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आधार पंचायत स्थित अररिया टोले निवासी एक किशोरी की शुक्रवार की मध्य रात्रि अज्ञात अपराधियों ने तेज धारदार हथियारों से गला रेतकर हत्या कर दी. घटना रात्रि करीब दो बजे की बतायी गयी है. मृतका की पहचान वार्ड नंबर 14 निवासी स्व दहाउर राय की 13 वर्षीया पुत्री आरती कुमारी के रूप की गयी है. घटना के समय घर पर उसकी मां ललिता देवी व उसका छोटा भाई दूसरे घर में सोया हुआ था. मृतका की मां ललिता देवी ने हल्ला किया. हल्ला पर पहुंचे अगल-बगल के लोगों ने बेड पर ही शव पड़ा देखा. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सेंटू कुमार व सशस्त्र बलों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. वहीं, मृतका की मां प्राथमिक विद्यालय अररिया में रसोइया का काम करती थी. बड़ा भाई नितेश की शादी हो चुकी हैं. वह तमिलनाडु में सिलाई का काम करता है. बड़ी बहन चंद्रकला देवी की शादी हो चुकी है. भाई मिथिलेश व रवि भी बाहर कमा करता है. शनिवार को शव के पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस विभिन्न एंगल से जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही हत्या का खुलासा कर इसमें संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है