Sitamarhi: बॉर्डर पर 4.5 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

एसएसबी 51 बटालियन सोनबरसा कैंप के जवानों ने भारी मात्रा में एक बाइक सवार नेपाली तस्कर को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है.

By RANJEET THAKUR | November 23, 2025 4:25 PM

सोनबरसा. एसएसबी 51 बटालियन सोनबरसा कैंप के जवानों ने भारी मात्रा में एक बाइक सवार नेपाली तस्कर को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. तस्कर की पहचान पड़ोसी देश नेपाल के सर्लाही जिला सुंदरपुर थाना क्षेत्र के सुपचैना गांव निवासी किशोरी यादव के पुत्र धीरेन्द्र यादव के रुप में की गई है. कंपनी कमांडर राहुल ढ़ाका ने बताया की तस्कर रविवार की दोपहर भारत नेपाल सीमा हनुमान चौक पीलर संख्या 326/32 के समीप नेपाल से बाइक से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था. इसी बीच सीमा पर ड्यूटी कर रहे जवानों ने बाइक की तलाशी ली तो सीट के नीचे लाल पॉलीथीन में बांधा चार किलो पांच सौ ग्राम गांजा बरामदया किया गया. गांजा व बाइक सहित तस्कर को सोनबरसा थाना के हवाले कर दिया गया. इधर, स्थानीय पुलिस ने बाइक व गांजा को जब्त करते हुए तस्कर के विरुद्ध मादक द्रव्य व मनोतेजक पदार्थ अधिनियम धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है