वर्ष- 24 में निर्धारित लक्ष्य का 85 फ़ीसदी धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित
जिले में पैक्स व व्यापार मंडल स्तर से धान की खरीद जारी है. राज्य सरकार द्वारा धान खरीद का लक्ष्य अबतक निर्धारित नहीं किया गया है.
सीतामढ़ी. जिले में पैक्स व व्यापार मंडल स्तर से धान की खरीद जारी है. राज्य सरकार द्वारा धान खरीद का लक्ष्य अबतक निर्धारित नहीं किया गया है. फिलहाल विभाग ने वर्ष- 24 में निर्धारित लक्ष्य का 85 फ़ीसदी लक्ष्य मानकर खरीद सुनिश्चित कराने को कहा है. इस बीच, जिला स्तर पर 900 से अधिक किसानों से धान की खरीद की जा चुकी है.
— 28 फरवरी तक होनी है खरीद
गौरतलब है कि 28 फरवरी 26 तक धान खरीद होनी है. कृषि विभाग के पोर्टल पर निबंधित रैयत व गैर- रैयत किसानों से ही खरीद करनी है. किसान निबंधन के पचड़े में फंसने के चलते कुछ आर्थिक क्षति उठाना मुनासिब समझ खुले बाजार में धान बेच लेते है. ऐसे किसानों की संख्या अच्छी खासी है. विभागीय नियम के अनुसार, रैयती किसान 250 क्विंटल व गैर रैयत किसान अधिकतम 100 क्विंटल धान पैक्स/व्यापार मंडल में बेच सकते हैं.
— 19260 किसान पोर्टल पर निबंधित
कृषि विभाग के पोर्टल पर धान की बिक्री को जिले के 19260 किसान निबंधन कराए है. 173 पैक्स व आठ व्यापार मंडल को खरीद में लगाया गया है. धान का मुख्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है. गत वर्ष धान का दर 2300 रुपये प्रति क्विंटल, तो 2023 में 2183 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित था. किसान संतोष कुमार ने बताया कि ऐसे बहुत से किसान है जो अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए धान को खुले बाज़ार में 1600 से 1800 की दर से बिक्री कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
