sitamarhi: वक्फ बिल से किसी का भला होने वाला नहीं : शम्स
कहा कि यह कानून मुसलमानों के पूर्वजों द्वारा अल्लाह के रास्ते दी गयी भूमि को नष्ट करने और उस पर कब्जा करने के उद्देश्य से लाया गया है.
सीतामढ़ी. बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सह सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मो शम्स शाहनवाज ने कहा कि संसद से पारित वक्फ संशोधन विधेयक 2025 एक काला कानून है और इसे किसी भी हालत में लागू नहीं किया जाना चाहिए. जारी प्रेस बयान में कहा कि यह कानून मुसलमानों के पूर्वजों द्वारा अल्लाह के रास्ते दी गयी भूमि को नष्ट करने और उस पर कब्जा करने के उद्देश्य से लाया गया है. इस विधेयक से किसी भी समुदाय को कोई लाभ नहीं होने वाला है. शम्स ने कहा कि मोदी सरकार इस बिल से होने वाले जो लाभ गिनवा रही है, वह सिर्फ मुसलमानों की आंखों में धूल झोंकने वाला है तथा एक खास वर्ग को खुश करने वाला है. सच्चाई यह है कि इस बिल के जरिए मोदी सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने की कोशिश कर रही है. जैसे-जैसे मोदी सरकार का ग्राफ दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है, लोगों को उसके झूठे वादे और घोषणाएं समझ में आने लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
