शिवहर में निकली धूप, कड़ाके की ठंड से मिली राहत, जनजीवन हुआ सामान्य
जिले में पिछले एक हफ्ते से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच गुरुवार की सुबह में हल्की धूप निकलने से लोगों को ठंड से काफी राहत मिली है.
शिवहर: जिले में पिछले एक हफ्ते से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच गुरुवार की सुबह में हल्की धूप निकलने से लोगों को ठंड से काफी राहत मिली है. सुबह से ही आसमान साफ रहने और धूप निकलने के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की दिनचर्या थोड़ी सामान्य होती नजर आई. तो दूसरी ओर खेतों में काम करने वाले किसान और मजदूरों के लिए भी धूप वरदान लेकर आया है. लोग धूप सेंकने के लिए घर से बाहर निकले छतों और पार्कों में इकट्ठा हुए. बच्चे व बुजुर्ग के साथ-साथ युवा व महिलाओं ने भी धूप में बैठकर आनंद लिए और शहर में भी चहल- पहल बढ़ी है. बाजारों में भी लोगों ने पहुंचकर अपनी जरूरतों का सामान खरीदा. शीतलहर और घने कोहरे से मिली राहत के साथ पूरे दिन लोगों ने धूप में विटामिन- डी प्राप्त किए. जिससे लोगों को ऊर्जा महसूस होती रही. लेकिन ठंड अभी भी बरकरार रहा. गुरुवार को धूप निकलने के बाद दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. लेकिन शाम ढलते ही फिर हवा का प्रकोप बढ़ने के कारण दिन के चार बजे के बाद फिर कनकनी तेज हो गया है. पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गया. इस बीच घने कोहरे के कारण जिले में सड़क दुर्घटनाओं में भी इजाफा दर्ज किया गया है. धूप निकलने पर युवाओं को मैदानों में क्रिकेट खेलकर आनन्द उठाते हुए देखा गया. यही नहीं शहर के विभिन्न मौहल्लों की गलियों में छोटे बच्चे भी क्रिकेट का आनन्द उठा रहे.
पिछले कई दिनों बाद गुरुवार को धूप निकलने से बाजारों में रौनक लौट आई है. बाजारों में पिछले कई दिनों से मौसम खराब होने और अत्यधिक ठंड व शीतलहर के कारण ग्राहक भी नदारद थे. दुकानदार भी शीतलहर में चादर ओढ़कर बैठने को मजबूर थे. लेकिन धूप निकलने पर बाजारों में ग्राहकों के आने से दुकानदारों के चेहरे पर भी रौनक आ गई है. ग्राहकों ने बाजारों में पहुंचकर अपनी जरूरत के अनुसार सामान की खरीदारी की तथा शहर में अनेक स्थानों पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न होती रही. शहर के राजस्थान चौक, गांधी चौक, ब्रह्मस्थान चौक, रजिस्ट्री चौक, थाना रोड, खादी भंडार रोड, जीरोमाइल चौक सहित अन्य स्थानों पर जाम लगा रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस को भी जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
