सीतामढ़ी जंक्शन पर अचानक लगी आग, आसमान तक उठा धुआं, इधर- उधर भागने लगे लोग
Sitamarhi Junction Fire Broke Out: सीतामढ़ी रेलवे जंक्शन पर शुक्रवार दोपहर अचानक पुराने तारों में लगी आग से हड़कंप मच गया. आग से उठे घने काले धुएं ने पूरे स्टेशन परिसर को कुछ समय के लिए ढक लिया. यात्री दहशत में आ गए और प्रशासन ने तुरंत स्थिति नियंत्रण में लेने की कोशिश शुरू की.
Sitamarhi Junction Fire Broke Out, अमिताभ कुमार: सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन परिसर में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब स्टेशन के एक हिस्से में रखे पुराने तारों के ढेर में अचानक आग भड़क उठी. घटना इतनी तेजी से हुई कि कुछ ही मिनटों में काला धुआं आसमान तक फैल गया और पूरे स्टेशन क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया.
डर का माहौल हो गया था
लोगों ने बताया कि आग सबसे पहले उस जगह से उठी जहां लंबे समय से पुराने तारों का ढेर जमा था. लोग शुरुआत में यह समझ नहीं पाए कि आग कहां लगी है, लेकिन जैसे ही काला धुआं तेजी से ऊपर उठने लगा, यात्रियों और स्टेशन पर मौजूद लोगों में डर फैल गया. कई लोग यह मानकर स्टेशन की ओर दौड़ पड़े कि कहीं बड़ी दुर्घटना तो नहीं हो गई है.
आग लगने की वजह?
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि किसी व्यक्ति द्वारा लापरवाही में जलती हुई वस्तु फेंके जाने से यह घटना हुई होगी. तारों में आग लगने के बाद धुआं इतनी तेजी से फैला कि कुछ देर के लिए पूरा रेलवे परिसर धुएं से ढक गया. इससे यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत हुई और कुछ समय के लिए प्लेटफॉर्म क्षेत्र में आवाजाही पर भी असर पड़ा.
कोई हताहत नहीं
स्टेशन प्रशासन ने तुरंत आग की सूचना दमकल विभाग को दी. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में आग पर नियंत्रण पा लिया. राहत की बात यह रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और आग सिर्फ तारों के ढेर तक ही सीमित रही.
घटना के बाद स्टेशन अधिकारियों ने परिसर की सुरक्षा और साफ-सफाई की समीक्षा की. पुराने सामान और कबाड़ को हटाने के निर्देश दिए गए ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न घटे. फिलहाल आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: बिहार पंचायत चुनाव 2026 में होगा बड़ा फेरबदल, सामान्य सीटें आरक्षित बनेंगी और आरक्षित सीटें सामान्य, नया अनुपात क्या होगा
