एसपी ने 245 आइओ से किया शो-कॉज, 13 माह का वेतन जब्त करने की चेतावनी

जिला पुलिस प्रशासन ने लापरवाही बरतने वाले अनुसंधानकर्ताओं(आइओ) पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है.

By VINAY PANDEY | October 12, 2025 7:25 PM

सीतामढ़ी. जिला पुलिस प्रशासन ने लापरवाही बरतने वाले अनुसंधानकर्ताओं(आइओ) पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. एसपी अमित रंजन के पूर्व के आदेश के बावजूद जिले के दर्जनों थानों में पदस्थापित अनुसंधानकर्ताओं द्वारा अपने-अपने मासिक कार्य विवरणी प्रस्तुत नहीं करने पर विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. एसपी के निर्देशानुसार, सभी अनुसंधानकर्ताओं को प्रत्येक माह की पांच तारीख तक विगत माह का अपना-अपना मासिक कार्य विवरण निर्धारित नये विहित प्रपत्र में अपने-अपने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करना था. अगस्त 2025 की अपराध गोष्ठी में भी इस संबंध में सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया गया था. फिर भी कई अनुसंधानकर्ताओं द्वारा अब तक मासिक कार्य विवरण प्रस्तुत नहीं किया गया है, जो उनके कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही को दर्शाता है. इस पर पुलिस प्रशासन ने कठोर रुख अपनाते हुए निर्देश जारी किया है कि क्यों न इन अनुसंधानकर्ताओं का 13 माह का वेतन जब्त किया जाए? उक्त लापरवाही के लिए संबंधित सभी अनुसंधानकर्ताओं को 24 घंटे के भीतर अपना-अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है. समय पर स्पष्टीकरण नहीं देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 13 माह का वेतन जब्त कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है