जिले के 3788 आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण आज

सरकार के कार्यों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से जिले के सभी परियोजनाओं में स्थित 3788 आंगनबाड़ी केंद्रों का समुदाय आधारित अंकेक्षण समिति के द्वारा शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा.

By VINAY PANDEY | December 19, 2025 5:50 PM

डुमरा. सामान्य जन की सहभागिता सुनिश्चित करने व सरकार के कार्यों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से जिले के सभी परियोजनाओं में स्थित 3788 आंगनबाड़ी केंद्रों का समुदाय आधारित अंकेक्षण समिति के द्वारा शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा. आइसीडीएस के तहत केंद्रों के क्रिया-कलापों व कार्यक्रमों की समीक्षा को लेकर सामाजिक अंकेक्षण कराया जाएगा. इसमें केंद्र के संचालन व बच्चों की उपस्थिति की समीक्षा की जाएगी. वहीं, शून्य से तीन वर्ष व तीन से छह वर्ष के बच्चों का टीकाकरण, पोषण की स्थिति, वजन, ग्रोथ चार्ट, कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों की संख्या व उनके पोषण स्तर में सुधार के लिए उठाए गए कदम की समीक्षा की जाएगी. आइसीडीएस निदेशक ने अंकेक्षण को लेकर डीपीओ, सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिकाओं को उनके कर्तव्य को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी किया है.

— अंकेक्षण के लिए सामाजिक अंकेक्षण समिति गठित

आईसीडीएस ने गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से केंद्रों का सामाजिक अंकेक्षण के लिए समिति का गठन किया है. आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर गठित समिति के अध्यक्ष ग्रामीण क्षेत्र के लिए वार्ड सदस्य तो शहरी क्षेत्र के लिए वार्ड आयुक्त होंगे. वहीं पंचायत सचिव व विकास मित्र, सातवीं उत्तीर्ण योग्य महिला लाभार्थी, आशा कार्यकर्ता व एएनएम, समुदाय आधारित संस्था, समुदाय केंद्र के चार बच्चों के अभिभावक, किशोरी बालिका, अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग व पिछड़ा वर्ग के दो सदस्य व महिला पर्यवेक्षिका को बतौर सदस्य तो सेविका को संयोजक नामित किया गया है.

— शनिवार ही संध्या तक निदेशालय को रिपोर्ट

निदेशक ने डीपीओ को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि सामाजिक अंकेक्षण से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट शनिवार की संध्या तक निदेशालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना है. उक्त रिपोर्ट में आंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित अद्यतन जानकारी के साथ-साथ यह भी उल्लेखित करना है कि कितने केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण हुआ व कितने केंद्रों पर नहीं हुआ. साथ ही जिन केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण नहीं हुआ, उसका केंद्रवार कारण अंकित करने का निर्देश दिया गया है.

— इन बिंदुओं पर होगा सामाजिक अंकेक्षण

▪︎ सेविका द्वारा लाभार्थियों लाभार्थी के गृह भ्रमण

▪︎ केंद्रों पर पूरक पोषाहार वितरण

▪︎ 0 से 6 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण व वृद्धि निगरानी

▪︎ कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चे

▪︎ स्कूल पूर्व शिक्षा का क्रियान्वयन

▪︎ पोषण ट्रैकर की जानकारी व दर्ज आंकड़ा

▪︎ पोशाक में बच्चों की उपस्थिति

▪︎ केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाएं व आधारभूत संरचना

— क्या कहते हैं अधिकारी

जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण होना है. इसके लिए निदेशालय स्तर से समुदाय आधारित समिति का गठन कर दिया गया है. साथ ही सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया गया है कि केंद्रों पर होने वाले सामाजिक अंकेक्षण का समेकित रिपोर्ट ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.

–सरिता कुमारी, डीपीओ, आईसीडीएस

— बॉक्स के लिए

— डुमरा ग्रामीण के 236 केंद्रों पर होगा अंकेक्षण

डुमरा. प्रखंड के 236 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शुक्रवार को समुदाय आधारित सामाजिक अंकेक्षण कराया जायेगा. इसको लेकर डुमरा ग्रामीण परियोजना के सीडीपीओ कामिनी कुमारी ने सभी महिला पर्यवेक्षिका व सेविकाओं को निर्देश दिया है कि अंकेक्षण के दौरान सभी गतिविधियों को कार्यवाही पुस्तिका में तैयार कर अंत में पढ़ कर सुनाई जाये. उन्होंने स्पष्ट किया है कि सामाजिक अंकेक्षण समिति की अध्यक्षता व संचालन अध्यक्ष द्वारा या उनकी अनुपस्थिति में समिति के उपस्थित सदस्यों में से सर्वसम्मति से मनोनीत व्यक्ति द्वारा किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है