बॉर्डर पर गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

एसएसबी 51 बटालियन लालबंदी पूर्वी कैंप के जवानों ने बुधवार के रात्रि एक नेपाली तस्कर को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है.

By VINAY PANDEY | December 11, 2025 6:05 PM

सोनबरसा. एसएसबी 51 बटालियन लालबंदी पूर्वी कैंप के जवानों ने बुधवार के रात्रि एक नेपाली तस्कर को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान नेपाल सर्लाही जिला ईश्वरपुर थाना क्षेत्र के सुकनाहा वार्ड 15 निवासी दाहोर दास निवासी उमेश दास के रुप में की गई है. कंपनी कमांडर सहायक सेना नायक पवन खराटे ने बताया कि तस्कर नेपाल-नारायणपुर से भारतीय सीमा क्षेत्र पीलर संख्या 319/24 समीप आ रहा था. इसी बीच सब इंस्पेक्टर प्रभु चंद्र राय, मुख्य आरक्षी रविन्द्र कुमार, आरक्षी मोहम्मद साहिल व तानपुर अमुल ने आगे से घेरकर हिरासत में लेने के बाद झोला की तलाशी लेने पर प्लास्टिक से बांधा 5 किलो 400 ग्राम गांजा पाया गया. गांजा सहित तस्कर को सोनबरसा थाना के हवाले किया गया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने गांजा को जब्त करते हुए तस्कर के विरुद्ध मादक द्रव्य व मनोतेजक पदार्थ अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया. 420 बोतल नेपाली शराब बरामद, तस्कर फरार परिहार. पुलिस ने 420 बोतल नेपाली शराब के साथ एक बाइक जब्त की है. हालांकि इस दौरान तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. सअनि नसीम अख्तर ने बताया की गस्ती के दौरान पिपरा विशनपुर से बराही जाने वाले पथ पर एक बाइक सवार ने पुलिस की गाड़ी देखते ही बाइक पटक कर भाग गया. जांच में उक्त बाइक पर जुट की बोरी से शराब बरामद की गयी. पुलिस ने जब्त बाइक व शराब मामले में अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है