480 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
छापेमारी कर 480 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
बैरगनिया. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 20वीं बटालियन लक्ष्मीपुर बीओपी कैंप के जवानों ने रविवार को मसहा आलम गांव के पास पिलर संख्या 341 के पास छापेमारी कर 480 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान मसहां आलम गांव निवासी लालबाबू यादव के पुत्र घनश्याम यादव (19 वर्ष) के रूप में की गयी है. तस्करी में प्रयुक्त उसकी ग्लैमर बाइक (बीआर 06 बीए 5542) जब्त किया गया है. सहायक उपनिरीक्षक मोहन गिरी के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई की गयी है. तस्कर को कुछ ग्रामीणों के द्वारा पकड़कर मारपीट किये जाने की सूचना पर जवानों की टोली वहां पहुंची थी. गिरफ्तार तस्कर व जब्त शराब तथा बाइक को अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु स्थानीय थाना को सौंप दिया गया. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
