सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओ के निष्पादन में राज्य में अव्वल बना सीतामढ़ी

वृद्धजन, विधवाओं व दिव्यांगजनों को सरकार के विभिन्न पेंशन योजनाओं के क्रियान्वयन में सीतामढ़ी ने रिकॉर्ड कायम किया है. सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने यह उपलब्धि 29 दिसंबर को प्राप्त किया है.

By VINAY PANDEY | December 30, 2025 7:07 PM

डुमरा. वृद्धजन, विधवाओं व दिव्यांगजनों को सरकार के विभिन्न पेंशन योजनाओं के क्रियान्वयन में सीतामढ़ी ने रिकॉर्ड कायम किया है. सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने यह उपलब्धि 29 दिसंबर को प्राप्त किया है. पिछले कई माह से अंतिम पायदान पर चल रहे उक्त योजनाओं का प्रगति दिसंबर माह में रफ़्तार पकड़ा. डीएम रिची पांडेय के निर्देश पर कोषांग ने रैंकिंग सुधार के लिए कार्य योजना तैयार किया. सहायक निदेशक अमूल्य रत्न ने रैंकिंग में सुधार करने का जो प्रयास किया, वह प्रशंसनीय है. विभागीय रिपोर्ट के अनुसार गत एक दिसंबर को 38वें स्थान से 12 दिसंबर को 22वें स्थान पर पहुंचा, फिर 15 दिसंबर को 17वें एवं 24 दिसंबर को 5वें स्थान पर अपना जगह बनाया. इसी तरह 27 दिसंबर को तीसरे तो 29 दिसंबर को राज्य के 37 जिलों को पीछे छोड़ सीतामढ़ी ने प्रथम स्थान पर अपना जगह बनाने में सफल रहा. बताया गया कि बड़ी संख्या में लंबित आवेदनों को दिसंबर माह तक शत-प्रतिशत निष्पादित करने के लिए जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने प्रत्येक बुधवार को प्रखंड कार्यालय में पेंशन शिविर का आयोजन कराने का निर्णय लिया था. इस शिविर के माध्यम से सभी तरह के पेंशन से संबंधित लंबित व त्रुटि सुधार के लंबित आवेदनों का निष्पादन कराया गया.

–उपलब्धि आपसी समन्वय का परिणाम

सहायक निदेशक अमूल्य के साथ-साथ कोषांग में कार्यरत कर्मियों के बेहतर आपसी समन्वय से विभिन्न स्तरो पर लंबित आवेदनों को मिशन मोड़ में निष्पादित कराया गया. बताया गया कि प्रत्येक लंबित आवेदनों के निष्पादन के लिए ओटीपी की आवश्यकता पड़ता है. इसके लिए सामान्य दिनों में देर रात तक आवेदनों के निष्पादन में सहायक निदेशक कोषांग को ओटीपी उपलब्ध कराते रहे, इस कार्य में उनका सहयोग इस उपलब्धि का परिणाम है. साथ ही प्रशासी अधिकारी आलोक कुमार, ऑपरेटर अमरनाथ कुमार व दीपक कुमार का भी सहयोग सराहनीय रहा.

–तुलनात्मक रिपोर्ट पर एक नजर:

(एक दिसंबर को लाभुकों की संख्या)

▪︎ मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन- 188247

▪︎ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन- 6928

▪︎ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन- 6669

▪︎ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन- 77

▪︎ बिहार नि:शक्तता पेंशन- 10775

▪︎ लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन- 8931

(29 दिसंबर को लाभुकों की संख्या)

▪︎ मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन- 191788

▪︎ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन- 7017

▪︎ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन- 6789

▪︎ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन- 81

▪︎ बिहार नि:शक्तता पेंशन- 11014

▪︎ लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन- 9305

–क्या कहते है अधिकारी

सामाजिक सुरक्षा से संबंधित पेंशन योजनाओं की प्रगति की लगातार समीक्षा की जा रही है. दिसम्बर के शुरुआत व इससे पूर्व के माह में बड़ी संख्या में आवेदन लंबित था, जिसे मिशन मोड़ में निष्पादन किया गया है. कोषांग के स्तर तैयार किये गए कार्य योजना के अनुरूप आवेदनों के निष्पादन में गति लाया गया व जिला का प्रदर्शन राज्य स्तर पर बेहतर बनाया गया. अब यह प्रयास रहेगा कि यह प्रगति लगातार बनी रहे.

अमूल्य रत्न, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है