Sitamarhi : कल से कलश स्थापना संग शुरू हो रहा है शारदीय नवरात्र
22 सितंबर, सोमवार यानी कल से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है.
— दस दिनों का होगा नवरात्र, ग्यारहवें दिन दो अक्टूबर को मनेगा विजयादशमी — सूर्योदय से मध्याह्न से पूर्व तक कलश स्थापना करना उत्तम सीतामढ़ी. 22 सितंबर, सोमवार यानी कल से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है. इस अवसर पर नगर निगम के 50 से अधिक स्थानों समेत जिले भर के गांवों में सैकड़ों स्थानों पर स्थानीय पूजा समितियों द्वारा भव्य तरीके से पूजा-पंडाल व एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रतिमायें स्थापित कर विधि-विधान से दुर्गा पूजा की तैयारी की गयी है. कल घर-घर में कलश स्थापित की जायेगी. इसको लेकर कई दिन पूर्व से ही लोग अपने घरों, परिसरों व मकानों की साफ-सफाई व रंग-रोगन करवाने में जुटे हुए हैं. नवरात्र एवं दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर बाजार में खरीददारी के लिये काफी भीड़ उमड़ रही है. शनिवार को बंदी के दिन होने के बावजूद बाजार में काफी चहल-पहल देखने को मिला. पंडित मुकेश कुमार मिश्र के अनुसार, सोमवार को सुबह से शाम तक कलश स्थापना की जा सकती है. हालांकि, सुबह से लेकर मध्याह्न दोपहर 12.00 बजे से पूर्व तक कलश स्थापित करना श्रेष्ठ समय होगा. शहर के तमाम देवी मंदिरों समेत शिवालयों एवं अन्य मंदिरों में को कृतिम रोशनियों से सजाया जा रहा है. पंडित मिश्र ने बताया कि इस बार चतुर्थी तिथि दो दिन क्रमश: 25 व 26 सितंबर को पड़ रहा है, इसलिये इस बार नवरात्रि ग्यारह दिवसीय होगा. वहीं, 28 सितंबर को बिल्वाभिमंत्रण यानी बेलनेवतन का कार्यक्रम होगा. इसी दिन अधिकांश पूजा समितियों द्वारा कलाश शोभायात्रा निकाली जाती है. 22 को परिवार, 23 को द्वितीया, 24 को तृतीया, 25 व 26 को चतुर्थी, 27 को पंचमी, 28 को षष्ठी, 29 को सप्तमी, 30 को महाअष्टमी, एक अक्टूबर को महानवमी तथा दो अक्टूबर को विजयादशमी मनाया जायेगा. एक अक्टूबर को महानवमी तिथि को हवन एवं कुंवारी कन्या भोजन के साथ नवरात्रि का अंतिम दिन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
