शिवहर में कड़ाके की ठंड का कहर, जनजीवन अस्त-व्यस्त
जिले में हाड़ कंपा देने वाली बर्फीली ठंड ने दस्तक दे दी है. जिसके कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
शिवहर जिले में हाड़ कंपा देने वाली बर्फीली ठंड ने दस्तक दे दी है. जिसके कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी मात्र 10 मीटर तक रही. जिससे सड़कों पर वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई बार हवा के साथ कोहरा आने के कारण आसपास भी कुछ नजर नहीं आया. घने कोहरे और तेज सर्द पछिया हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. घने कोहरे के बीच शुक्रवार को पूरे दिन सूर्य भगवान का दर्शन नहीं हो सका.
हाल ही में मौसम विज्ञान विभाग ने ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया था कि आने वाले दो से तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद है. कारण है कि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी व पश्चिमी विक्षोभ से घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसको लेकर बाजारों में गर्म कपड़े की खरीदारी शुरू हो गई है. शहर के मॉल से लेकर फुटपाथी दुकान पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. जहां ब्लेजर, स्टॉल, स्वेटर और शॉल के साथ ही कंबल सहित तमाम तरह के ऊनी कपड़ों की खरीदारी ने जोर पकड़ लिया है. जिससे गर्म कपड़ों का बाजार भी एक बार फिर गुलजार हो उठा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
