नगर परिषद की बोर्ड की आम बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित
शिवहर नगर परिषद कार्यालय कक्ष में सोमवार को सभापति राजन नंदन सिंह की अध्यक्षता में बोर्ड की आम बैठक आयोजित की गई.
शिवहर: शिवहर नगर परिषद कार्यालय कक्ष में सोमवार को सभापति राजन नंदन सिंह की अध्यक्षता में बोर्ड की आम बैठक आयोजित की गई. नगर सभापति ने कहा कि समाहरणालय मैदान शिवहर को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर मैदान का नामकरण करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से ध्वनि मत से पारित किया गया. जबकि पछियारी पोखर के अंदर बड़ी कब्रिस्तान नमाजे जनाज़ा के लिए प्लैटफ़ॉर्म तथा शेड की व्यवस्था किये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से ध्वनि मत से पारित किया गया. कहा कि विशुनपुर मान सिंह कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल रिपेयरिंग और मेन गेट एवं पहुंच पथ का निर्माण, चिकनौटा कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल रिपेयरिंग तथा गेट लगवाने का निर्णय कार्य, जंगली माता मंदिर में पेबर ब्लॉक का कार्य करने का निर्णय एवं रसीदपुर महारानी स्थान का बाउंड्री वॉल कार्य निर्माण तथा विशुनपुर मान सिंह में ब्रह्म स्थान का बाउंड्री वॉल कार्य निर्माण के लिए प्रस्ताव, गौ माता को नगर माता का दर्जा देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है. इसके अलावा इस्लामपुर टोला में प्राथमिक विद्यालय के निर्माण हेतु शिक्षा विभाग को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया है. साथ ही बैठक के अंत में जिला स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.पंडित रघुनाथ झा जी के चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए बोर्ड के द्वारा समस्त जिला वासियों को हार्दिक बधाईयां दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
