राज्य भारोत्तोलन चैंपियनशिप में जिला को सात पदक

जहानाबाद में 19 दिसंबर से 22 दिसंबर 25 तक चले राज्य भारोत्तोलन चैंपियनशिप- 25 में जिला भारोत्तोलन संघ से जुड़े खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है.

By VINAY PANDEY | December 24, 2025 9:57 PM

सीतामढ़ी. जहानाबाद में 19 दिसंबर से 22 दिसंबर 25 तक चले राज्य भारोत्तोलन चैंपियनशिप- 25 में जिला भारोत्तोलन संघ से जुड़े खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. यहां के खिलाड़ियों ने बेहतरीन व शानदार प्रदर्शन कर एक स्वर्ण पदक, चार रजत व दो कांस्य पदक जीतकर जिला का का नाम रौशन करने के साथ ही पूरे सूबे में जानकी की धरती का परचम लहराया है. — भावना को तीन पदक हासिल

भावना यादव ने पदक यात्रा की शानदार शुरुआत की। यादव ने महिला वर्ग (48 किग्रा) दो रजत व एक कांस्य पदक हासिल की. वहीं, विवेक कुमार ने (71 किग्रा) एक रजत व एक कांस्य पदक जीते, जबकि रूद्र प्रताप सिंह ने अंतिम दिन (94 किग्रा) 213 किग्रा भार उठाया. उन्होंने जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक व सीनियर वर्ग में रजत पदक हासिल किया. उक्त उपलब्धि पर संघ के पदाधिकारी क्रमशः अध्यक्ष अतुल कुमार, उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार, उपाध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद, कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश सुमन, डॉ. राजीव कुमार काजू, रितेश रमण सिंह व अरविंद कुमार ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है