श्रावणी मेला को लेकर एसडीओ ने की बैठक

श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर एसडीओ गौरव कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी.

By DIGVIJAY SINGH | July 12, 2025 10:23 PM

पुपरी. अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीओ के प्रकोष्ठ में शनिवार को नागेश्वर स्थान महादेव मंदिर समिति के साथ श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर एसडीओ गौरव कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. एसडीओ ने कहा कि बैरिकेडिंग, लाइटिंग की व्यवस्था, कावंरिया पथ पर श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करें. श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठायें. शुद्ध पेयजल, शौचालयों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. कहा कि शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में श्रावणी सोमवारी मेला को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी प्रकार की तैयारियां को लेकर दिशा निर्देश दिये गये है. अनुमंडल प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था संधारण को लेकर एहतिहातन सभी आवश्यक कदम उठाए जायेंगे. इसको लेकर सूचनातंत्र को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया जाये, ताकि किसी भी प्रकार का अफवाह का खंडन तुरंत किया जा सके. पूरे महीने भर चलने वाली यह श्रावणी मेला को लेकर लगातार प्रतिनियुक्ति पुलिस बल गश्ती करते रहेंगे. नगर इओ को निर्देशित किया गया कि श्रावण मास के दौरान नगर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये, ताकि किसी भी प्रकार की गंदगी शहर में न रहे. मौके पर डीएसपी अतनु दत्ता, इओ केशव गोयल, डा ओमप्रकाश, संजय प्रसाद, महेश चंद्र गुप्ता, श्याम राज व उमाशंकर चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है